Petrol Diesel Prices: पटना व नोएडा में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए अन्य नगरों में क्या हैं भाव

मंगलवार, 6 जून 2023 (10:36 IST)
Petrol Diesel: कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में आज मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI crude) के भाव 0.21 डॉलर घटे हैं और यह 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड के भावों में 0.17 डॉलर की गिरावट देखी गई है और यह 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। पटना व नोएडा में बढ़े पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) के भावों बढ़ोतरी हो गई है।
 
भारतीय तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। भुवनेश्वर में पेट्रोल आज 103.63 रुपए लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 95.18 रुपए है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है लेकिन डीजल हल्की बढ़त के साथ 89.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर के भाव हो गया है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.92 और डीजल 90.08, गाजियाबाद में 96.26 और डीजल 89.45, लखनऊ में पेट्रोल 96.43 और डीजल 89.63, पटना में पेट्रोल 107.76 और डीजल 94.52 रुपए, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए भाव जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इनकी कीमतें मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती हैं। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी