नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच दिन अपरिवर्तित रहने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर तेजी देखी गई है और यह पांच पैसे महंगा होकर सवा चार महीने के उच्चतम स्तर 72.91 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह दिल्ली में पेट्रोल का 29 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।
सवा चार महीने बाद यहां पेट्रोल 73 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंचा है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 82.86 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल शुक्रवार को पांच पैसे महंगा होकर 72.91 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
वहीं डीजल 66.14 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई और कोलकाता में भी पेट्रोल पांच पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ और इसके दाम क्रमश: 74.93 तथा 78.48 रुपए प्रति लीटर रहे। चेन्नई में पेट्रोल छह पैसे महंगा होकर 75.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल एक पैसे सस्ता होकर 69.83 रुपए प्रति लीटर बिका।