पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी, देश के 4 महानगरों में ये रहे दाम

Webdunia
सोमवार, 15 जून 2020 (08:17 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार 9वें दिन तेजी देखने को मिली। दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 76.26 रुपए प्रति लीटर हो गया, जो रविवार को 75.78 रुपए प्रति लीटर था। डीजल के दाम 74.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। रविवार को यह 74.03 रुपए प्रति लीटर था।
 
इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 48 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5.23 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के अनुसार मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है।
ALSO READ: 83 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, अब रोजाना होगा भावों में बदलाव
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार रहे- मुंबई 1 लीटर पेट्रोल के दाम 83.17 रुपए, 1 लीटर डीजल के दाम 73.21 रुपए। कोलकाता 1 लीटर पेट्रोल के दाम 78.10 रुपए, 1 लीटर डीजल के दाम 70.33 रुपए। चेन्नई 1 लीटर पेट्रोल के दाम 79.96 रुपए, 1 लीटर डीजल के दाम 72.69 रुपए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख