कैसे बुझेगी असम में गैस के कुएं में लगी आग, एक्सर्ट्स ने मंत्रालय को सौंपा प्लान

शनिवार, 13 जून 2020 (07:44 IST)
गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया जिले में गैस के कुएं में लगी आग को काबू करने के लिए सिंगापुर के तथा अन्य विशेषज्ञों की ओर से सौंपी गई विस्तृत मसौदा योजना को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को सौंप दिया गया है।
 
ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने एक बयान में बताया कि मंत्रालय को सौंपी गई योजना सिंगापुर की एक कंपनी और ओएनजीसी एवं ओआईएल के विशेषज्ञों ने तैयार की है।
 
उल्लेखनीय है कि असम के तिनसुकिया जिले में गैस के अनियंत्रित रिसाव के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऑइल इंडिया के बागजान कुएं में लगी भीषण आग में 2 दमकलकर्मियों की मौत हो गई।
 
गैस के रिसाव और इसके बाद आग लगने की घटना के चलते आसपास के लोग अपने घर छोड़कर जाने पर मजबूर हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी