4 महानगरों में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है इन 10 शहरों में पेट्रोल की कीमत...

रविवार, 11 जुलाई 2021 (09:17 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर स्थिर रहे। इससे पहले शनिवार को इनके दाम बढ़ाए गए थे। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में आज पेट्रोल 111.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल क्रमश: 111.83 और 111.53 रुपए प्रति लीटर है। 
 
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य आज 100.91 रुपए और डीजल की कीमत 89.88 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। पश्चिम बंगाल तथा अन्य चार राज्यों में चुनाव के बाद से इनके दाम तेजी से बढ़े हैं।
 
मुंबई में पेट्रोल 106.93 रुपए और डीजल 97.46 रुपए प्रति लीटर मिला। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.67 रुपए और डीजल की कीमत 94.39 रुपए रही। कोलकाता में पेट्रोल 101.01 रुपए और डीजल 92.97 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
 
हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 104.86 रुपए प्रति लीटर है तो चंडीगढ़ में यह 97.04 रुपए प्रति लीटर  ही मिल रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल की कीमत 104.29 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रही। 
 
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी