अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे। मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर रहे।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.83, 102.49 और 102.08 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं इन तीनों महानगरों में डीजल की कीमतें भी कमश: 97.45, 94.39 और 93.02 रुपए प्रति लीटर है।