इस तरह पिछले 6 दिनों में पेट्रोल 3.70 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल की कीमतों में 3.75 रुपए की वृद्धि हुई है। हाल ही में सीएनजी, पीएनजी की कीमत 1 रुपए बढ़ी है जबकि रसोई गैस के दाम भी 50 रुपए सिलैंडर बढ़ गए हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपए और डीजल की कीमत 90.42 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 113.88 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल के लिए 98.13 प्रति लीटर दाम चुकाने होंगे। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 104.90 रुपए और 95.00 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 108.53 और डीजल 93.57 रुपए प्रति लीटर हो गया।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम : तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल डीजल की कीमत पता कर सकते हैं।