15 दिन में 13 बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 9.20 प्रति लीटर बढ़े दाम

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (07:29 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। तेल कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल 9.20 रुपए प्रति लीटर महंगे हो चुके है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर से हो गई। मुंबई में पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढ़े हैं। वहीं डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 119.67 रुपए और 103.92 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
Koo App
The state-run oil marketing companies raised key transport fuel prices for the 13th time in the last 15 days. As per pump prices, #petrol now costs Rs 104.61 per litre and #diesel Rs 95.87 per litre in #NewDelhi. - IANS (@IANS) 5 Apr 2022
इस तरह बढ़े पेट्रोल के दाम : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 12वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। 22 मार्च के 80 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए। इन 12 दिनों में केवल 24 मार्च और 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए। हालांकि 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को भी पेट्रोल की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा हुआ। 4 और 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 40 पैसे और 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
 
इस तरह बढ़े डीजल के दाम : इसी तरह 13 दिन में डीजल भी 8 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23, 25, 26, 30 और 31 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च और 1 अप्रैल को स्थिर थे। 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को डीजल की कीमते 80 पैसे बढ़ाई गई। 4 और 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 40 पैसे और 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी