दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

बुधवार, 24 जून 2020 (10:17 IST)
नई दिल्ली। लगातार 18वें दिन महंगा हुआ डीजल। स्थिर रहे पेट्रोल के दाम। दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल।
 
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए पर स्थिर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
दिल्ली में पेट्रोल पर 64 फीसदी टैक्स लगता है और डीजल पर 63 फीसदी टैक्स लगता है। टैक्स लगभग एक बराबर लगने की वजह से दोनों की कीमतों का अंतर लगभग खत्म हो गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत 10.48 रुपए प्रति लीटर की बढ़ गई जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपए महंगा हुआ है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी