पेट्रोल 11 माह के सबसे निचले स्तर पर, 15 रुपए तक घटे दाम

Webdunia
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (12:56 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे गिरकर 11 माह के निचले स्तर पर तथा डीजल की कीमत 41 पैसे घटकर साढ़े सात माह के न्यूनतम स्तर आ गई है। 
 
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.92 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 65.55 रुपए प्रति लीटर है। इस वर्ष चार अक्टूबर के रिकॉर्ड भाव की तुलना में पेट्रोल की कीमत में 13.02 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 76.50 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 68.59 रुपए प्रति लीटर है। यहां पर पेट्रोल की कीमत में चार अक्टूबर के 91.34 रुपए के मुकाबले करीब 15 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।
 
चेन्नई में दोनों ईंधनों की कीमत क्रमशः 73.57 रुपए और 69.19 रुपए है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 72.97 रुपए और 67.28 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली से सटे नोएडा में दोनों ईंधनों की कीमत क्रमशः 70.82 और 64.89 रुपए प्रति लीटर है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख