खुशखबर! फिर सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (08:20 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए पेट्रोल कंपनियां एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की तैयारी कर रही है।
आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों और कटौती संभव है। पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए तक कम हो सकते हैं। नई कीमतें 30 नवंबर से लागू किए जाने की संभावना है।
 
अगर ऐसा होता है तो केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में यह सातवीं कटौती होगी।  इससे पहले महीने की शुरुआत में पेट्रोल के दाम में 2.41 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि डीजल 2.25 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
 
...और देश में इस जगह बढ़ गए पेट्रोल के दाम... अगले पन्ने पर...

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम ने चंडीगढ़ में चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के दाम 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए है।

इससे यहां बीपी के दो प्लैटिनम पेट्रोल पंपों पर 20 नवंबर से पेट्रोल का दाम बढ़कर 65.27 रुपए लीटर हो गया है। अभी तक पेट्रोल की कीमत 65.15 रुपए लीटर थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें