ग्लोबल फर्म गोल्डमैन सैश, मॉर्गन स्टैनली और JP मॉर्गन ने कच्चे की कीमतों पर भविष्यवाणी की है। इनके मुताबिक कच्चे तेल के दाम जल्द ही 150 डॉलर प्रति बैरल को भी पार कर सकते हैं। हालांकि, रूस ने अपने क्रूड के दाम रिकॉर्ड स्तर तक घटा दिए हैं, लेकिन अमेरिका और यूरोप की ओर से लगे प्रतिबंधों की वजह से कोई भी उसे खरीद नहीं रहा।
एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि यूपी और पंजाब सहित 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लग सकता है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर का मतदान 7 मार्च को हो जाएगा और 10 मार्च तक नतीजे भी आ जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके तत्काल बाद पेट्रोल के दामों में इजाफा हो सकता है।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 4 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में कमी आई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड में कीमत 5.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 110.88 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जबकि अमेरिकी क्रूड 5.75 प्रतिशत बढ़कर 109.36 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था।