पीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

शुक्रवार, 13 मई 2016 (20:19 IST)
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वर्ष 2015-16 में 8200 करोड रुपए मासिक पेंशन और 47 हजार 630 करोड़ रुपए अंशधारकों को लाभ के रूप में जारी किए हैं।      
ईपीएफओ ने यहां बताया कि नगर निकायों में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों की निगरानी की व्यवस्था शुरू की है। इसके अनुसार अनुबंध पर कर्मचारियों को नियुक्त करने वाले नियोक्ता द्वारा जमा कराया गया अंश देखने की व्यवस्था की गई है। 
 
इससे नियोक्ता द्वारा जमा कराया गया अंश और कर्मचारी द्वारा जमा कराया गया अंश वास्तविक समय में देखा जा सकता है। संगठनों का कहना है कि इससे जमा अंश को तुरंत देखा जा सकेगा और गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जा सकेगी।  (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें