पाक्योंग एयरपोर्ट : स्वर्ग-सा सुंदर एक हवाई अड्‍डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्‍घाटन (फोटो)

शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (15:25 IST)
पहाड़ों की खूबसूरती, भरपूर हरियाली और आसपास बादलों का डेरा, किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है। सिक्किम में पहाड़ों के बीच इन्हीं विशेषताओं से युक्त पाक्योंग में हवाई अड्‍डा बनाया गया है। इस एयरपोर्ट की खूबसूरती को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एयरपोर्ट के फोटो से इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है। (Photos courtesy : Airports Authority of India)
यह ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा हवाई बनकर तैयार हो चुका है। 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्‍घाटन करेंगे।
यह हवाई अड्‍डा सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर पाक्योंग में बनाया गया है।
 
4500 फुट की ऊंचाई पर बने इस हवाई अड्‍डे की खूबसूरत तस्वीरें देखकर हर किसी की आंखें ठहर जाएंगी।
 
23 सितंबर को हवाई अड्डे के औपचारिक उद्घाटन के बाद यहां से अक्टूबर के पहले सप्ताह में विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।
यह हवाई अड्‍डा भारत-चीन सीमा से मात्र 60 किलोमीटर दूर है। अत: यह भारत के लिए रणनीतिक तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है।
यह एयरपोर्ट 990 एकड़ में फैला हुआ है।
   
सिक्किम राज्य का यह पहला हवाई अड्‍डा है।
इस हवाई अड्‍डे को बनाने में लगभग 605 करोड़ रुपए की लागत आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी