पहाड़ों की खूबसूरती, भरपूर हरियाली और आसपास बादलों का डेरा, किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है। सिक्किम में पहाड़ों के बीच इन्हीं विशेषताओं से युक्त पाक्योंग में हवाई अड्डा बनाया गया है। इस एयरपोर्ट की खूबसूरती को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एयरपोर्ट के फोटो से इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है। (Photos courtesy : Airports Authority of India)