लखनऊ। पुरानी पेंशन योजना लागू करने और अप्रेंटिस भर्ती की मांग पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रेलमंत्री पीयूष गोयल को शुक्रवार को रेलकर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। खबर है कि मंत्री के साथ कर्मचारियों ने अभद्रता की, मंच पर गमले की फेंके गए। इसके चलते मंत्री को कार्यक्रम से भागना पड़ा। यहां तक कि नाराज लोगों ने उनकी कार के शीशे तक फोड़ दिए।
भाषण समाप्त होते ही अधिवेशन में मौजूद रेलकर्मी, विशेषकर अप्रेंटिस भड़क गए और उन्होंने रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि एनपीएस और अप्रेंटिस सहित विभिन्न मुददों पर रेलमंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं है। इस मौके पर कर्मचारियों ने रेलमंत्री मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। हालात ऐसे बने कि मंत्री को कार्यक्रम से भागना पड़ा। बताया जाता है कि इस दौरान हमले में रेलमंत्री की कार का शीशा भी टूट गया।