उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और यहां पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। गोयल ने प्रकृति के साथ समन्वय बनाते हुए विकास कार्य करने पर जोर दिया ताकि प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे। रेलमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रोद्यैगिकी आदि उद्योग लगाए जाए ताकि युवा वर्ग इसका लाभ उठा सकें और पलायन भी रुके। (भाषा)