मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जल्द आएंगे प्लास्टिक के नोट

शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (08:34 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि सरकार जल्द प्लास्टिक नोट छापने जा रही है और इसके लिए आवश्यक कच्चे माल की खरीद शुरू हो गई है।
 
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया, प्लास्टिक अथवा पॉलिमर सब्सट्रेट आधारित बैंक नोट्स छापने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए जरूरी कच्चे माल की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। मेघवाल से यह पूछा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्या कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक की करेंसी छापने का प्रस्ताव रखा है। 
 
गौरतलब है कि फील्ड ट्रायल के बाद से आरबीआई लंबे समय से प्लास्टिक की करेंसी छापने की योजना बनाता रहा है।
 
फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को बताया था कि फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर चयनित पांच शहरों में 10-10 रुपए के एक अरब प्लास्टिक नोट उतारे जाएंगे। इसके लिए कोची, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर का चयन किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें