अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री में नई शुरुआत

शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (09:01 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने लोगों की सुविधा और आरक्षण केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए शुक्रवार से कागजरहित अनारक्षित टिकटों और प्लेटफॉर्म टिकटों की शुरुआत की। मुंबई उपनगरीय खंडों को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गई जहां एप्स  की मदद से 75 लाख यात्री विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए स्थानीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी आधारित यात्री सेवाओं की शुरुआत करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन से जुड़ा है और इसका  उद्देश्य यात्रियों का समय बचाना है। कागजरहित प्लेटफॉर्म टिकट कार्यक्रम मुंबई उपनगरीय खंडों के साथ-साथ नई दिल्ली तथा हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर लागू होगा।
 
प्रभु ने इसके साथ ही पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के नई दिल्ली तथा पलवल खंड पर कागजरहित सत्र टिकट की शुरुआत भी की। इस मौके पर मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे के कई उपनगरीय स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों की शुरूआत भी की गई।
 
इनमें से अधिकतर चीजों की घोषणा रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में इस साल की थी। इसके साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक रेल पूछताछ मोबाइल एप्प की शुरुआत भी की गई जिससे 90 फीसदी से अधिक मोबाइल उपयोगकर्ता एप्प की मदद से ट्रेन की वास्तविक स्थिति जान पाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें