Sanatana Dharma Row : सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के उप महासचिव एवं लोकसभा सदस्य ए. राजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हेट स्पीच की शिकायत वाली याचिका दायर हुई है। याचिका में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और चेन्नई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की भी मांग की गई है।