मोदी का राहुल पर बाल्टी अटैक, गांव के दबंग से की तुलना

Webdunia
बुधवार, 9 मई 2018 (11:56 IST)
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए उनकी तुलना गांव के दबंग से की।
 
उन्होंने कहा कि बाल्टी को लेकर आमतौर पर बड़ा अनुशासन होता है। कोई किसी की बाल्टी नहीं हटाता। ले‍किन राहुल गांधी गांव के दबंग की तरह बीच लाइन में आ गए और बाल्टी रखकर बोले मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। 
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगल 2019 के चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलता है तो मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। 
 
मोदी ने इस सभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस छह बीमारियों से पीड़ित है। यह छह बीमारियां है कांग्रेस कल्चर, सांप्रदायिकता, जातिवाद, अपराध, भ्रष्टाचार, ठेकदारी।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‍कि 2014 के बाद जहां जहां भी विधानसभा चुनाव हुए कांग्रेस की विदाई हो गई। कर्नाटक से कांग्रेस की विदाई तय है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख