नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई भागों में बुधवार को आंधी आई, बारिश तथा गरज के साथ बौछार पड़ी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पेड़ उखड़ गए तथा घरों की छतें उड़ गईं। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को और खराब मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य भागों में बारिश , ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आई तथा राज्य के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ। राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कई जगहों तथा जयपुर, अजमेर तथा कोटा के कुछ इलाकों में आंधी आई। अधिकारियों ने कहा कि देर शाम तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।