नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बढ़ते शिकंजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि जो करना हो कर लो हम नहीं हरते।
राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुनिए बात, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। समझ गए बात। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने लगता है कि थोड़े से दबाव से वे हमें झुका देंगे। हम झुकेंगे नहीं।
उन्होंने कहा कि जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना। मैं वो करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि याचना नहीं अब रण होगा। इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों से न रण होगा और न रन होगा। अंग्रेजी में रन का अर्थ भागना होता है और हम इस मसले पर कांग्रेस को भागने नहीं देंगे।