जयपुर में मोदी का चुनावी शंखनाद, राजस्थान को 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Webdunia
शनिवार, 7 जुलाई 2018 (13:43 IST)
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान में चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने राज्य के एक दर्जन से अधिक शहरों के लिए 2100 करोड़ रुपए वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
 
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जयपुर आए मोदी ने आज 2100 करोड़ रुपए की जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें छह शहरों की पेयजल आपूर्ति और सीवरेज योजनाओं सहित एलीवेटेड सडक सहित कई योजनाएं शामिल है।
 
मोदी ने राजस्थान को दी यह सौगात : मोदी द्वारा जिन योजनाओं की सौगात दी उनमें उदयपुर में एकीकृत सरंचना योजना, अजमेर के लिये एलीवेटेड योजना, अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर और माउंट आबू की जलापूर्ति और सीवरेज योजना, धौलपुर, नागौर, अलवर, जोधपुर एसटीपी का उन्नयन, बूंदी, अजमेर और बीकानेर में प्रधानमंत्री आवास योजना और कोटा के दशहरा मैदान के द्वितीय चरण के निर्माण की परियोजनाएं शामिल है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख