सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, मध्यप्रदेश को देंगे 4000 करोड़ की सौगात

शनिवार, 12 अगस्त 2023 (08:23 IST)
PM Modi in Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे। वे आज राज्य को 4000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 1 बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे दोपहर 2:15 बजे संत रविदास स्मारक पहुंचकर मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे सागर के ढाना में राष्ट्र को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे।
 
पीएम सागर दौरे के दौरान 4000 करोड़ की सौगात देंगे। वे 2475 करोड़ रुपए के करीब की लागत से विकसित रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी 1580 करोड़ रुपए के करीब लागत से बनी सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वे 100 करोड़ रुपए से ज्यादा में बनने जा रहे संत रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
 
पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमें सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज की प्रेरणा देने वाले संत रविदास जी की विरासत को संजोने और संवारने का अवसर मिला है। इसी कड़ी में शनिवार दोपहर बाद मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान सागर और धाना में उनके स्मारक स्थलों के निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इसके अलावा राज्य की कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मैंने 8 फरवरी को एक संकल्प लिया था सागर में संत रविदास जी के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर निर्माण का। वह संकल्प यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पावन करकमलों से संपन्न होने जा रहा है। संत रविदास का यह मंदिर सामाजिक समरसता का अद्भुत केंद्र बनकर उभरेगा। मंदिर निर्माण के इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी