देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे काम करना जरूरी : मोदी

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016 (16:23 IST)
नोएडा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी  ने  मंगलवार  को अपने महत्वकांक्षी योजना 'स्टैंड  अप  इंडिया' लांच की। इस  अवसर पर  उन्होंने  कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे काम करना जरूरी हैं। स्टैंडअप योजना से दलित और आदिवासी युवाओं को नए मौके मिलेंगे और दलित-आदिवासी युवा सम्मान के साथ जीकर नया बदलाव लाएंगे। मोदी के संबोधन के हाईलाइट्‍स...

* ई-रिक्षा वालों से वादा लिया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएंगे
* मैं इस कार्यक्रम में आपके बच्चों की शिक्षा की भीख मांगने आया हूं
* आप अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाएंगे, ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं 
* सरकार की योजना का लाभ आपके बच्चों को सबसे पहले शिक्षा के रूप में मिलना चाहिए
* यदि यह सब हुआ तो देश को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती 

*वित्त मंत्रालय द्वारा जनता के बीच जाकर नई-नई योजनाएं चलाई गई हैं
*देश के गरीब लोगों के साथ देश का वित्त मंत्रालय जुड़ा हुआ है 
*ये 21वीं सदी का देश का सबसे बड़ा चमत्कार है
*इस सरकार से पहले देश की 40 फीसदी जनता ने कभी बैंक का दरवाजा नहीं देखा था
*मैं देश के तमाम बैंकों के कर्मचारियों का आभार मानता हूं जिन्होंने घर-घर जाकर गरीबों के खाते खुलवाए
*गरीबों के खाते खुले और जनधन योजना में आज 35 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं 

* देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे काम करना जरूरी है 
* अब आप मोबाइल के जरिए ई-रिक्षा बुक कर सकते हैं 
* ई-रिक्क्षा को सोलर एनर्जी से अपनी बैटरी चार्ज करवा कर सकते हैं 
* पहले ज्यादातर लोगों को  ई-रिक्षा को किराए पर लेना पड़ता था 
* कल तक जो  ई-रिक्षा वाले किराए पर लेते थे, वो आज उसके मालिक बन गए हैं 

* स्टैंडअप योजना से दलित और आदिवासी युवाओं को नए मौके मिलेंगे
* दलित और आदिवासी युवा सम्मान के साथ जिएंगे और नया बदलाव लाएंगे
* जो दलित आदिवासी नौकरी मांगने जाते थे, भविष्य वे लोगों को रोजगार देंगे
* दलित समाज के लोग नौकरी देने लायक बनेंगे 
* देश की हर बैंक की ब्रांच को दो दलित और आदिवासियों को लोन देना होगा 
* आज एक मोबाईल एप्लिकेशन को भी लांच किया है, यह ओला है 
* एप्लिकेशन के जरिये ओला ई-रिक्षा को 5 मिनट में बुला सकते हैं

* पिछली सरकारों ने बाबू जगजीवन राम के कार्यों को भुलाया 
* अनुसूचित जाति, आदिवासी और महिलाओं को कारोबार बढ़ाने की योजना है 
* देश में 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनके लिए बैंक के दरवाजे बंद थे 
* हमने ऐसे लोगों को मुद्रा योजना के तहत ई-रिक्षा प्रदान किए 
* लक्ष्य सवा करोड़ का था लेकिन हमने सवा तीन करोड़ लोगों को लोन दिए 
* 10 लाख से लेकर 1 करोड़ का लोन आदिवासी और दलित लोगों को मिलेगा

*आज बाबू जगजीवन राम की जन्म जयंति हैं
*बाबू जगजीवन राम ने अपना संपूर्ण जीवन देश को समर्पित कर डाला
*बाबू जगजीवन राम की जयंति पर भारत सरकार स्टैंडअप कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है
*भारत ने पहली कृषि क्रांति की, तब देश के कृषि मंत्री जगजीवन राम ही थे
*1971 के युद्ध में जब भारत ने विजयी प्राप्त की, तब भी देश के रक्षामंत्री जगजीवन राम ही थे
*बाबू जगजीवन राम के जन्मजयंति पर भारत सरकार ने कभी कोई कार्यक्रक लांच नहीं किया
*हमने योजना बनाई, हमारे आदिवासी भाई बहन हैं, वे कब तक नौकरी का इंतजार करते रहेंगे 

वेबदुनिया पर पढ़ें