PM Modi on US Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुए। वे 25 जून तक अमेरिका और मिस्त्र के दौरे पर रहेंगे। योग दिवस पर वे यूएन मुख्यालय में 180 देशों के प्रतिनिधियों को योग कराएंगें। यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना।
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि न्यूयॉक, वॉशिंगटन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इन कार्यक्रमों में यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना शामिल हैं।