'मन की बात' सुनना हुआ और आसान : मोदी

रविवार, 22 मई 2016 (15:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम को अब 4 अंकों के नंबर पर 'मिस्ड कॉल' करके सुना जा सकता है।
 
मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के 20वें संस्करण में रविवार को कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के लिए फोन नंबर को सिर्फ 4 डिजिट का किया गया है। श्रोता अब 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर यह कार्यकम सुन सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि फोन पर आपसे मैं लगातार जुड़ा हुआ हूं। मैंने बहुत पहले एक मोबाइल नंबर दिया था और उस पर मिस्ड कॉल करके आप 'मन की बात' सुन सकते थे, लेकिन अब उसको बहुत आसान बना दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि अब 'मन की बात' सुनने के लिए सिर्फ 4 अंक का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आप जब चाहें, जहां चाहें, जिस भाषा में चाहें, 'मन की बात' सुन सकते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें