Article 370 : राहुल गांधी ने कहा-जम्मू-कश्मीर में हो रही है हिंसा, पीएम मोदी बताएं वास्तविक स्थिति

रविवार, 11 अगस्त 2019 (00:10 IST)
नई दिल्ली। वर्किंग कमेटी की बैठक से बाहर आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बहुत खराब हाने की रिपोर्ट आ रही है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार को पारदर्शी ढंग से देश को बताना चाहिए कि वहां वास्तविक स्थिति क्या है?
 
नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए चल रही पार्टी कार्यसमिति की बैठक से बीच में बाहर आए गांधी ने कहा कि ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात बहुत खराब हो गए हैं। वहां हिंसा होने की खबरें हैं। बैठक में नए अध्यक्ष के बारे में विचार-विमर्श रोककर जम्मू-कश्मीर के बारे में चर्चा की गई और इस पर प्रेजेंटेशन दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि प्रधानमंत्री और सरकार पारदर्शिता से देश को बताएं कि जम्मू-कश्मीर में वास्तव में क्या हो रहा है? वहां स्थिति नियंत्रण में है या कैसी है? उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बैठक में नहीं शामिल हो रहे थे लेकिन उन्हें जम्मू-कश्मीर के संबंध में रिपोर्टें आने के मद्देनजर इसमें बुलाया गया और नए अध्यक्ष के बारे में विचार-विमर्श रोककर वहां की स्थिति पर चर्चा की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी