नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर स्वामी विवेकानंद और भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे को याद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 11 सितंबर का स्वामी विवेकानंद से खास संबंध होने का भी जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में इसी दिन शिकागो में ऐतिहासिक भाषण दिया था।
मोदी ने ट्विटर पर वह भाषण साझा करते हुए कहा, '1893 में आज ही के दिन उन्होंने शिकागो में सबसे उत्कृष्ट भाषणों में से एक भाषण दिया था। उनके भाषण ने दुनिया को भारत की संस्कृति और मूल्यों की झलक दिखायी थी।'