अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहते हैं मोदी

गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (08:14 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस को अलग तरह से मनाना चाहते हैं और सरकार ने इसके भव्य आयोजन के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। 
 
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भविष्य में स्वतंत्रता दिवस का समारोह सिर्फ एक ही दिन में सीमित न हो बल्कि इसे कई दिन तक भव्य पैमाने पर मनाया जाए।
 
उन्होंने कहा कि मोदी का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन एक दिन में ही सिमटा हुआ है इसे बदला जाना चाहिए और इसके लिए उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू से विचार विमर्श किया है।
 
सरकार चाहती है कि इस भव्य आयोजन में निजी और सरकारी मीडिया को भी शामिल किया जाए और उत्सव इस प्रकार से हो जो कि आज के युवा को उस वक्त के माहौल और उत्साह से रूबरू कराया जा सके।
 
सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल में अब तक कई उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं जिनमें स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं को मीडिया में फिल्मों, फोटो और फीचरों के जरिए सप्ताह भर तक चलाने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि 'भारत पर्व' नाम का यह आयोजन राजपथ पर किया जाएगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें