कुंभ मेले में हो तस्वीरों की प्रतिस्पर्धा : मोदी

रविवार, 24 अप्रैल 2016 (13:59 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले में तस्वारों की प्रतिस्पर्धा कराने पर जोर दिया है। 
 
मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि कुंभ मेला भारत की विशेषता है और यह पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। इसके बारे में दुनिया में बताने का यह अच्छा मौका है।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया को यह मालूम होना चाहिए कि एक नदी के तट पर करोड़ों लोग आए और शांति का वातावरण बना रहा। यह घटना संगठन, संचालन और आयोजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। 
 
उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों से मैं देख रहा हूं कि कई लोग 'सिंहस्थ कुंभ' की तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि भारत सरकार और राज्य सरकार का पर्यटन विभाग इसकी फोटो प्रतिस्पर्धा का आयोजन करें और लोगों को बढ़िया फोटो निकालकर के अपलोड करने को कहें। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे माहौल बदलेगा और लोगों को भी पता चलेगा कि कुंभ मेले के हर कोने में विविधताओं से भरी हुई चीजें चल रही हैं। 
 
उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिक्र करते हुए बताया कि कुंभ मेले में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। 'कुंभ मेला' भले धार्मिक-आध्यात्मिक मेला हो, लेकिन उसको एक सामाजिक अवसर भी बनाया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि हम कुंभ मेले से पानी के प्रति प्यार कैसे बढ़े, जल के प्रति आस्था कैसे बढ़े, जल-संचय का संदेश देने जैसे में इस 'कुंभ मेले' का भी उपयोग कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें