National Voters Day पर पीएम मोदी ने दी बधाई, चुनाव आयोग से कही बड़ी बात

Webdunia
शनिवार, 25 जनवरी 2020 (12:07 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) पर शनिवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की कोशिशों के लिए चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता है।
 
भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।  पिछले 10 साल से चुनाव आयोग 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर कहा, 'हम अपनी चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की ओर कई प्रयासों के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।'
 
उन्होंने उम्मीद की कि यह दिन लोगों को मतदाता जागरूकता तथा मतदान बढ़ाने की ओर काम करने के लिए प्रेरित करेगा जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख