प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले से हुए दर्द को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। इस हमले की हर किसी को कड़ी निंदा करनी चाहिए। मैंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत की है और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।