अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला, क्या बोले मोदी...

मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (08:17 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश नफरत फैलाने वाले इन मंसूबों के आगे कभी नहीं झुकेगा।
 
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात करके उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले से हुए दर्द को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। इस हमले की हर किसी को कड़ी निंदा करनी चाहिए। मैंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत की है और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
 
उन्होंने कहा कि भारत इस तरह के कायरतापूर्ण हरकतों और नफरत फैलाने वाले मंसूबो के आगे कभी नहीं झुकेगा। मेरी संवेदनाएं इस हमले में अपने परिजनों को खो चुके लोगों के साथ हैं। मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं।
 
गौरतलब है कि अनंतनाग में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हुए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें