विश्‍व स्वास्थ्य दिवस पर पीएम मोदी बोले, सस्ते और अच्छी गुणवत्ता वाले इलाज पर ध्यान

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (10:31 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर कहा कि सरकार नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ ‘मानव और ग्रह’ को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कार्यों पर वैश्विक ध्यान केंद्रित कर रहा है और कुशलक्षेम पर केंद्रित समाज बनाने के लिए एक पहल को बढ़ावा दे रहा है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं। सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहे। आज का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। यह उनकी कड़ी मेहनत है, जिसने हमारे ग्रह को सुरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, भारत के स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। देश के नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाली और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर ध्यान दिया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि यह बात हर भारतीय को गौरवान्वित करती है कि हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ चलाई जाती है। जब भी वह ‘पीएम जन औषधि’ जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होती है।
 
Koo App
On #WorldHealthDay, let us all contribute to a healthier world and foster a movement to create communities focused on well-being. #HealthierTomorrow - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 7 Apr 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे किफायती स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करने से वंचित तथा मध्यम वर्ग की काफी बचत होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथ ही, सरकार समग्र स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए ‘आयुष नेटवर्क’ को मजबूत कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में, चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन आए हैं। कई नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए। चिकित्सा की पढ़ाई को स्थानीय भाषाओं में संभव बनाने के हमारी सरकार के प्रयास अनगिनत युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी