मोदी का जलवा बरकरार, सरकार से लोग नाराज

मंगलवार, 26 मई 2015 (08:02 IST)
नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा बरकरार दिखा वहीं सरकार के कामकाज को लेकर लोगों में नाराजगी भी है।
 
एक निजी टीवी चैनल की ओर से कराए गए सर्वे के मुताबिक 66 फीसदी लोग मोदी को बेहतर प्रधानमंत्री मानते हैं। हालांकि सरकार के कामकाज को लेकर लोगों में बेहद नाराजगी है।
 
50 फीसदी लोगों का मानना है कि भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी 53 फीसदी लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूरी तरह असफल रही है।
 
कालेधन के मुद्दे पर भी लोग सरकार से खासे नाराज हैं। 53 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार ने कालेधन के लिए कोई काम नहीं किया। वहीं 41 फीसदी लोगों ने इस मामले में सरकार के काम को बेहतर बताया।
 
48 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी राज में देश में विकास हुआ, वहीं 37.6 फीसदी लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया।
 
एनडीए सरकार और यूपीए सरकार के कामकाज की तुलना में 63 फीसदी लोग एनडीए सरकार को बेहतर मानते हैं। हालांकि 15 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ये भी उसी के जैसी सरकार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें