पीएम मोदी ने मजदूरों के साथ बैठने के लिए हटाई कुर्सी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (12:44 IST)
नई दिल्ली। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के उद्धाटन के लिए वाराणसी गए पीएम मोदी ने खुद अपनी कुर्सी हटाई और ऐसी जगह जा बैठे जहां वे मजदूरों के बीच बैठ सके। फिर उन्होंने मजदूरों को भी बुलाकर अपने पास बैठा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरस हो रहा है।
 
पीएम मोदी ने धाम परिसर में 13 दिसंबर को हुए इस कार्यक्रम में मंदिर के कायाकल्प में लगे मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया था।
 
वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री मोदी के इस सत्कार और सम्मान से कारीगर और मजदूर भी गदगद दिखे। पंगत में भोजन करने वालों में न सिर्फ मजदूर बल्कि सफाई कर्मचारी और अन्य कार्यों में जुटे कर्मचारी भी शामिल रहे। भोजन करने से पहले पीएम मोदी ने मजदूरों पर फूल भी बरसाए थे। अपने संबोधन में भी पीएम मोदी ने मजदूरों को खासतौर पर श्रेय दिया।
 
बहरहाल पीएम मोदी ने अपने इस अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। लोग अब इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और खुले दिल से प्रधानमं‍त्री की सराहना भी कर रहे हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी