काशी विश्वनाथ कॉरिडोर : उद्घाटन आज, जानिए PM मोदी का पूरा कार्यक्रम

सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (08:20 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। मोदी 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे करीब 339 करोड़ रुपए की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा कार्यक्रम
सुबह 9.20 बजे- दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
सुबह 10.10 बजे से 10.40 के बीच प्रधानमंत्री का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन और स्वागत होगा।
सुबह 10.45 से 11.15 तक का समय आरक्षित है।
सुबह 11.40 बजे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय हेलीपैड पर आगमन होगा।
12.00 बजे से 12.10 बजे तक काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
1.00 बजे से 1.20 तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
1.25 से 2.25 तक श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे।
2.30 से 3.50 तक कार से विभिन्न भवनों का निरीक्षण/पूर्वाभ्यास करेंगे। 
3.50 बजे रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।
4 बजे से 5.30 तक बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस में समय आरक्षित है।
6.00 से 8.45 तक आरक्षित समय में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और रविदास पार्क में बैठक करेंगे।
9.10 बजे बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस में आगमन होगा।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को देश की सांस्कृतिक राजधानी रूप में विख्यात वाराणसी के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है। काशी में अपने कार्यक्रम के बारे में एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से काशी की जीवंतता और पुष्ट होगी।
  
काशी विश्वनाथ मंदिर आने के पहले प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे। फि‍र शाम को करीब 6 बजे रो-रो जहाज पर सवार होकर मां गंगा की भव्‍य आरती देखेंगे।
प्रधानमंत्री 2 दिवसीय काशी यात्रा के दौरान 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी भाग लेंगे।
ALSO READ: रिवर क्रूज में बैठक, घाट पर गंगा आरती, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन; कुछ ऐसा होगा PM मोदी का दौरा
यह सम्मेलन शासन संचालन (गर्वनेंस) से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं या तौर-तरीकों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। इतना ही नहीं, यह टीम इंडिया की भावना को आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप है।
 
प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वाराणसी स्थित स्‍वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी