900 करोड़ की लागत से बना काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर, जानिए 10 बड़ी बातें, क्‍यों इतना महत्‍वपूर्ण है ये प्रोजेक्‍ट

सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (15:51 IST)
काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर का सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण कर रहे हैं। यह बेहद महत्‍वपूर्ण भारतीय तीर्थ स्‍थान है। काशी दुनिया का सबसे पवित्र शहर होने के साथ ही यह काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।

करीब ढाई सौ साल बाद इसका जीर्णोद्धार हुआ है। इसके पहले 1780 में इसका जीर्णोद्धार महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने किया था।

काशी विश्वनाथ मंदिर अब तक तंग गलियों और संकरे रास्तों के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यह पूरी तरह से बदल चुका है। यह कॉरिडोर बनने के बाद गंगा घाट से सीधे कॉ‍रिडोर के रास्‍ते बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए जा सकते हैं। इसकी कुल लगात 900 करोड़ रुपए है।

क्‍या है खास बातें

अहिल्या बाई होल्कर ने किया था जीर्णोद्धार
इस प्रोजेक्ट का शिलांन्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था, एक अध्यादेश के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर पर क्षेत्र को विशिष्‍ट क्षेत्र घोषित किया था। जिसके बाद आसपास के कई भवनों को अधिग्रहित किया गया था। काशी विश्वनाथ मंदिर का 1780 में जीर्णोद्धार महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने किया था। इसके बाद महाराजा रणजीत सिंह ने 1853 में मंदिर के शिखर सहित अन्य स्थानों पर सोना लगवाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी