चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद मोदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक किडनी (Kidney) से जुड़ी परेशानी के चलते प्रह्लाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 भाई-बहनों में प्रह्लाद मोदी चौथे नंबर पर हैं।
प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में किराने की दुकान चलाते हैं और उनका टायर का शोरूम भी है। पीएम मोदी की 1बहन और 4 भाई हैं। सोमाभाई मोदी, अमृतभाई मोदी, पंकजभाई मोदी, प्रहलादभाई मोदी और बहन वसंतीबेन मोदी। सोमाभाई मोदी पीएम के बड़े भाई हैं, जो स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।
पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक निजी कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम करते थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पीएम मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उसके बाद चौथे नंबर पर प्रह्लाद मोदी आते हैं, जो फिलहाल स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
पंकज मोदी, पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई हैं। पंकज अपनी पत्नी संग गांधीनगर में रहते हैं। पकंज सूचना विभाग (Information Department) में नौकरी करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पकंज मोदी के साथ ही रहा करती थीं। इसके अलावा पीएम मोदी की बहन शादीशुदा हैं और गृहिणी हैं।