Amrit Bharat Station scheme: 508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, रेल ढांचे में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

रविवार, 6 अगस्त 2023 (07:50 IST)
Amrit Bharat Station scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत 508 स्टेशनों का नवीनीकरण होगा।
 
प्रधानमंत्री जिन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के शुभारंभ के साथ पूरे भारत में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे, इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं।
 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 6 अगस्त, रेलवे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सुबह 11 बजे ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। लगभग 25,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले पुनर्विकास से हमारे देश में रेल बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देगा और आराम के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ाएगा।
 
पिछले 9 वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों की पुनर्सज्जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्यापक गतिविधियां शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी