बर्लिन में मोदी से मिलकर मांग करेंगे बोस के परिजन

शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (08:48 IST)
नई दिल्ली। प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, जर्मन और कनाडा की यात्रा पर हैं। इस दौराव वे फ्रांस के बाद जर्मन जाएंगे जहां बर्लिन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजन उनसे मुलाकात कर सकते हैं।
 
बताया जाता है कि बोस के परिजन जासूसी संबंधी मामले पर दुखी और नाराज हैं और वे मोदी से मिलकर फाइलों के खुलासे की करेंगे मांग करेंगे। 
 
हालांकि मीडिया खबरों अनुसार उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। नेताजी के परिवार के सदस्य चंद्रकुमार बोस ने ये मांग की है कि मोदी सरकार जल्द से जल्द सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 160 गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करे।
 
गौरतलब है कि IB के दस्तावेजों के हवाले से हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि उस वक्त कर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लगभग 20 वर्षों तक बोस और उनके परिजनों की जासूसी करवाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें