दो साल में चौथी बार अमेरिका जाएंगे मोदी...

बुधवार, 20 अप्रैल 2016 (10:14 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेरिकी दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह दो साल के कार्यकाल में उनका चौथा अमेरिकी दौरा होगा।
 
मोदी का 7-8 जून को संभावित यह दौरा द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। मोदी पहली बार वाशिंगटन के स्टेट विजिट पर होंगे। इससे पहले 2009 में मनमोहन सिंह अमेरिका में स्टेट विजिट पर गए थे। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेट विजिट से ओबामा अपने कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों को एक बेहतर मुकाम पर ले जाना चाहेंगे। यह राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल में किसी नेता की आखिरी स्टेट विजिट होगी।

ओबामा ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं का 2011 और शी जिनपिंग का 2015 में स्टेट विजिट के दौरान स्वागत किया था।

अमेरिकी संसद को संबोधित कर सकते हैं मोदी : अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन के शीर्ष सांसदों ने स्पीकर पॉल रायन से अनुरोध किया है कि वे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करें। 
 
सांसदों ने मंगलवार रात स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि रक्षा, मानवीय एवं आपदा सहायता, अंतरिक्ष सहयोग, संरक्षण एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में भारत के साथ हमारे संबंधों की गहराई को देखते हुए हमें लगता है कि संसद के लिए मोदी को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का यह एक आदर्श अवसर होगा। 
 
विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष एड रॉयसी, डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एलियट एंजेल, जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर मोदी को निमंत्रण दिया गया तो वे इसे जरूर स्वीकार करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत साझीदारी मूल्यों, कानून व्यवस्था, लोकतंत्र और धार्मिक बहुलता की बुनियाद पर टिकी हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें