पीएम मोदी ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, कहा- भारत के लिए उनका योगदान अमिट

Webdunia
रविवार, 25 दिसंबर 2022 (09:17 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सदैव अटल' पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है।
 
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों ने अटल सदैव पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

<

PM Shri @narendramodi, BJP National President Shri @JPNadda, Defence Minister Shri @RajnathSingh and HM Shri @AmitShah pay tributes to Atal ji on his birth anniversary. pic.twitter.com/SLJJVX3OD5

— BJP (@BJP4India) December 25, 2022 >
पीएम मोदी आज सुबह ट्वीट कर कहा, 'अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।'
 
 
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मां भारती की महान संतान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश के शिक्षा जगत की समृद्धि के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, जिसके लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।'
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख