समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये दोनों कार्यक्रम मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के लिये महत्वपूर्ण होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8 से 10 जनवरी के बीच होने वाला है और प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दूसरे दिन इसमें शामिल होंगे। राष्ट्रपति मुर्मू 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी।