पीएम मोदी ने इस तरह किया कनाडाई पीएम ट्रूडो का स्वागत

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (11:40 IST)
नई दिल्ली। भारत के एक सप्ताह के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम ट्रूडो का गले मिलकर स्वागत किया। 
 
राष्ट्रपति भवन में कनाडा के पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस अवसर पर जस्टिन ट्रूडो यहां अपनी पत्नी सोफी और बच्चों समेत मौज़ूद थे। पीएम मोदी ने ट्रूडो और उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। 
 
आज सुबह मोदी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत तथा कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं।'
 
बता दें कि पीएम ट्रूडो का भारत दौरा काफी विवादों में है। गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी के साथ कनाडा के पीएम की पत्नी की तस्वीर आने के बाद काफी बवाल हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी