नई दिल्ली। prime minister narendra modi news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग से श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के मौके पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अमर बीज बताते हुए कहा कि हमारा देश विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन वो मर नहीं सकता, क्योंकि भारत मानव सभ्यता का सबसे परिष्कृत विचार है, मानवता का सबसे स्वाभाविक स्वर है।