PM मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, साथ में 'कश्मीर राग' पर जवाब भी दिया

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (00:09 IST)
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने पाकिस्तान (pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है।
ALSO READ: बाइडन संग बैठक में मोदी ने साफ किया यूक्रेन संकट पर अपना रुख, बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात
पीएम मोदी ने शरीफ को बधाई देते हुए उनके 'कश्मीर राग' पर भी जवाब दिया है और कहा है कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। पीएम मोदी की यह बधाई शाहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आई है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई।'  प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।
ALSO READ: पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ ने ली शपथ, जानिए उनसे जुड़े विवादों की कहानी
शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी