जैसलमेर में सैनिकों के साथ दिवाली मना सकते हैं नरेन्द्र मोदी

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (11:56 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) राजस्थान के जैसलमेर में सैनिकों (Indian Army) के साथ दीपावली मना सकते हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार दिवाली कोरोना के साये में मन रही है। 
 
यूं तो प्रधानमंत्री मोदी जवानों के बीच दिवाली मनाते रहे हैं, लेकिन कोरोना के चलते इसकी संभावना कम ही थी। मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक इस बार मोदी पाकिस्तान से लगी सीमा पर जैसलमेर में जांबाज सैनिकों के साथ दिवाली का जश्न मना सकते हैं। इस दौरान उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रह सकते हैं। 
अक्टूबर 2017 में जब प्रधानमंत्री मोदी जवानों के बीच गए थे तो उन्होंने ट्‍वीट कर कहा था कि सैनिकों के सात कुछ समय बिताने से मुझे काफी ऊर्जा प्राप्त होती है। हमने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
आपको बता दें हाल में जब लद्दाख में चीन से विवाद चल रहा था, तब मोदी ने अचानक लेह पहुंचकर सबको चौंका दिया था। ऐसे माना जा रहा है कि चीन से विवाद के चलते इस बार मोदी का सैनिकों के बीच जाना उनका हौसला ही बढ़ाएगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें