प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 48वें संस्करण में आज करेंगे मन की बात

Webdunia
रविवार, 30 सितम्बर 2018 (09:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 48वें संस्करण को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से ये रेडियो कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा इसे पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। साथ ही सूचना व प्रसारण मंत्रालय, ऑल इंडिया रेडियो और डीडी न्यूज की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
 
इसके पहले मन की बात के 47वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोला था और मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय मामले पर भी बोला था। इसके अलावा उन्होंने केरल बाढ़ के प्रभावितों के साथ भी सहानुभूति जताई थी।
 
इन सबके अलावा प्रधानमंत्री ने पिछले महीने इंडोनेशिया में एशियन गेम्स के 18वें संस्करण में जीते भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी थी। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख