मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले (PMC Scam) के बाद एक खाताधारक की तनाव के कारण मौत की खबर है। खबरों के मुताबिक खाताधारक के बैंक में 90 लाख रुपए जमा थे। समाचार चैनलों के अनुसार मृतक नाम का संजय गुलाटी बताया जा रहा है। संजय गुलाटी सोमवार को बैंक के खिलाफ कोर्ट के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
आरबीआई ने बढ़ाई निकासी सीमा : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोटाले में घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के बचत खाताधारकों के लिए 6 माह में निकासी की सीमा 25,000 से बढ़ाकर 40,000 रुपए कर दी। रिजर्व बैंक द्वारा तीसरी बार पीएमसी खाताधारकों के लिए प्रति खाता निकासी की सीमा बढ़ाई गई है। RBI ने 23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं। तब प्रति खाताधारक 6 माह में केवल 1,000 रुपए निकासी की सीमा तय की गई थी।
क्या है PMC बैंक घोटाला : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के कामकाज में अनियमितताएं और रीयल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए कर्ज के बारे में सही जानकारी नहीं देने को लेकर उस पर नियामकीय पाबंदी लगाई गई है। बैंक ने एचडीआईएल को अपने कुल कर्ज 8,880 करोड़ रुपए में से 6,500 करोड़ रुपए का ऋण दिया था। यह उसके कुल कर्ज का करीब 73 प्रतिशत है। पूरा कर्ज पिछले 2-3 साल से एनपीए (गैरनिष्पादित परिसंपत्ति) बनी हुई है।